
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सेवा भारती ने शारदीय नवरात्र श्री दुर्गा नवमी के अवसर पर नगर के गढ़ी मोहल्ले में स्थित श्री शिव मंदिर में 101 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया। सभी कन्याओं को हलवे का प्रसाद व उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष सुधीर गोयल ने कन्या पूजन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। संस्था के महामंत्री अखिलेश मित्तल ने कार्यक्रम में आए सभी भक्तजनों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में कवि अशोक गोयल, बृजमोहन माहेश्वरी, बीना गोयल, निर्मल कोरी सभासद, वीरेंद्र सिंघल, सीमा जौहर, तन्वी गोयल, रश्मि ,राजीव जौहर, रामनिवास शर्मा, रविन्द्र पंचार्य, कपिल प्रजापति, धर्मवीर सिंह, पिंटू, ललित गोयल, राजेन्द्र मित्तल, कृष्ण कुमार शर्मा, तरूण बंसल, ब्रह्म सिंह, मोनी आदि ने कार्यक्रम में सहयोग किया।


