
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी सीमा तोमर ने यूपीएससी सिविल परीक्षा की तैयारी की और अपने आखिरी अटेंप्ट में सफलता हासिल कर ली। उन्होंने एक नौकरी करते हुए देश के सबसे मुश्किल परीक्षा में 86 वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस उपलब्धि से माता पिता के साथ साथ पिलखुवा का ही नही बल्कि उन्होंने जनपद का नाम भी रोशन किया है।

सीमा, अजय तोमर और संतोष तोमर की बेटी हैं। उनके पिता दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता एक गृहणी हैं। उनके दो भाई है जिनमें विनीत तोमर अधिवक्ता हैं और सुमित तोमर एसएससी की तैयारी कर रहे हैं।

वर्तमान में सीमा गृह मंत्रालय में एक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। सीमा तोमर ने 2009 में शहर संपूर्ण के केएमएस इंटर कालेज से हाई जीवियों स्कूल, 2011 में हापुड़ के ब्रह्मा नाका देवी कन्या इंटर कालेज से इंटर की थीं। 2016 में गृह मंत्रालय दिल्ली में एक अधिकारी के पद पर उनकी नियुक्ति हुई।

2017 से वह यूपीएससी परीक्षा के लिए मेहनत करने लगीं। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय में सेवा के दौरान वह सुबह तीन से चार घंटे और रात्रि को चार घंटे पढ़ाई करती थीं। उनके पति अपूर्व कुमार सिंह 2020 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। परिवार उनकी इस सफलता से खुश हैं।

फ़ॉक्सलेन के सवांददाता से बातचीत में सीमा ने कहा, “अनुशासित होकर मेहनत और लगन से तैयारी करने पर सफलता जरूर मिलती है। दृढ़ निश्चय और एकाग्रता से किसी भी परीक्षा या जीवन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।” उन्होंने पिलखुवा के विद्यार्थियों, खासकर महिला छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि सभी को अपने लक्ष्य को बड़ा रखकर सही दिशा में केंद्रित अध्ययन करना चाहिए।
