
लड़के और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है: समरजीत सिंह
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के सर्वोदय इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड के राज्य स्तरीय आवासीय शिविर चल रहा है।

इसी क्रम में शिविर के दूसरे दिन शिविर में उपस्थित स्काउट गाइड छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्काउट गाइड जिला उपाध्यक्ष समरजीत सिंह ने बताया कि स्काउटिंग और गाइडिंग का उद्देश्य चार गुना है। पहला चरित्र का गठन है। दूसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण है। तीसरी हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करना है। और चौथे कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। इस लक्ष्य का पीछा करने से लड़के और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है।

इस मौके पर जिला स्काउट कमिश्नर पारुल त्यागी, जिला सचिव कृष्ण द्विवेदी, जिला कोऑर्डिनेटर प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश सह उपाध्यक्ष मयंक शर्मा, विद्यालय के स्काउट प्रशिक्षक अर्जुन सिंह और गाइड प्रशिक्षक कुमारी मिथिलेश पटेल ने स्काउट एंड गाइड के महत्व को बताते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।



13 total views , 1 views today