पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के सर्वोदय इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड के राज्य स्तरीय आवासीय शिविर चल रहा है।

sunsilk

इसी क्रम में शिविर के दूसरे दिन  शिविर में उपस्थित स्काउट गाइड छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्काउट गाइड जिला उपाध्यक्ष समरजीत सिंह ने बताया कि स्काउटिंग और गाइडिंग का उद्देश्य चार गुना है। पहला चरित्र का गठन है। दूसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण है। तीसरी हस्तकला में प्रशिक्षण और उपयोगी कौशल प्राप्त करना है। और चौथे कुशलता से सेवा की एक उचित भावना की खेती है। इस लक्ष्य का पीछा करने से लड़के और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है।

इस मौके पर जिला स्काउट कमिश्नर पारुल त्यागी, जिला सचिव कृष्ण द्विवेदी, जिला कोऑर्डिनेटर  प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश सह उपाध्यक्ष मयंक शर्मा, विद्यालय के स्काउट प्रशिक्षक अर्जुन सिंह और गाइड प्रशिक्षक कुमारी मिथिलेश पटेल ने स्काउट एंड गाइड के महत्व को बताते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

13 total views , 1 views today

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/2sus