मुरादाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) 

बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या मे पार्टी के नेतागण, सांसद, विधायक व पदाधिकारी जिला समाजवादी पार्टी कार्यलय पर एकत्रित हुए। इस दौरान सभी के हाथों में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के पोस्टर, बोर्ड, गले में पट्टे डालें हुए जय भीम जय समाजवाद, जय संविधान के नारों के बीच जयंती मनाई।  

इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने सबको बाबा साहेब की जयंती की हार्दिक बधाई दी। और अम्बेडकर जी की चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के राज की स्थापना के लिए अपने ‘स्वाभिमान-स्वमान’ की अनुभूति को और सुदृढ़ करके, एकजुट होकर बाबासाहेब की देन व धरोहर ‘संविधान और आरक्षण’ बचाने के पीडीए के आंदोलन को नई ताक़त प्रदान करें व दोहराएँ कि ‘संविधान ही संजीवनी’ है और ‘संविधान ही ढाल है’ और ये भी कि जब तक संविधान सुरक्षित रहेगा, तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। 

उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री महानगर के बुद्धि विहार मे संविधान साहित्य पार्क उद्घाटन करने आ रहें जबकि उसी पार्क में संविधान विरोधी कार्य हुआ है। पार्क की जगह मे ही असंवेधानिक रूप रातो रात मंदिर की स्थापित कर दिया। बुद्धि विहार वासियों ने विरोध किया तो आवास विकास ने उसे सील कर दिया। बाद मे अधिकारीयों के संरक्षण में उसी जगह पर मंदिर स्थापित कर दिया गया तो जहाँ संविधान की बात हो रही है वहीं असमवेधानिक कार्य हो रहा है। बहुत सोचनीय विषय और मुख्यमंत्री उसी पार्क का उद्घाटन करने आ रहे है। 

सांसद रूचि वीरा ने कहा कि स्वाभिमान-स्वमान’ के माध्यम से ही पीडीए समाज के लोग अपनी निर्णायक शक्ति हासिल करके उत्पीड़न, अत्याचार और पीड़ा से मुक्त होकर, स्वाभिमान से जीने का हक़ और अधिकार पा पाएंगे और दमनकारी, उत्पीड़नकारी, वर्चस्ववादी, प्रभुत्ववादी, शक्तिकामी नकारात्मक ताक़तों को सांविधानिक जवाब दे पाएंगे।

जयंती समारोह मे देहात विधायक नासिर कुरैशी, पूर्व विधायक युसूफ अंसारी, पूर्व विधायक हाजी रिजवान, पूर्व मंत्री जुगल किशोर बाल्मीकि,धर्मेन्द्र यादव, आदित्य चौधरी, नाजिम अली, वेद प्रकाश सैनी, रजनीकांत जाटव,योगेंद्र यादव,लुकमान खान,सुनीता सिंह, नाग भारती, दानिश मिर्जा,राजेश्वरी यादव,बाबर खान, ब्रजलाल जाटव, मनीष जाटव असलम चौधरी, विजय वीर यादव,वी के सैनी,रमेश सैनी, शाने अली शानू राहुल यादव,प्रदीप यादव, फुरकान अली, कुलदीप यादव, फरीद मलिक, जयकुमार प्रजापति, प्रवीण सैनी, नन्द किशोर यादव,प्रेम बाबू बाल्मीकि,शाकिर अली रायनी,सिद्धार्थ सिंह,अरुण कुमार, डॉ विकास चौधरी, अमित प्रजापति महेंद्र पाल सिंह अशोक सैनी संजीव दिवाकर, अनिल सागर,अभय यादव, हर्ष चौधरी, जुनैद अशरफी, रजिउद्दीन खान सतेन्द्र चौधरी,मो आरिफ, मो इल्यास, मो महमूद, इंतजार, मो असलम, बदुद खान, हारून पाशा,अब्दुल गनी जहांन उल्ला खान तारिक बॉबी आदि मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/8x28