पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)

कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में विद्युत लाइन का फाल्ट सही कर रहे संविदाकर्मी लाइनमैन विनीत करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए दिल्ली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

sunsilk

जानकारी के मुताबिक डिवीजन के शाहपुर-फगौता बिजलीघर के आलमपुर गांव में बुधवार देर शाम आलमपुर स्थित 11 हजार की विद्युत लाइन में फाल्ट होने की शिकायत मिली। जिसके बाद संविदा कर्मी लाइनमैन ग्राम आलमपुर निवासी विनीत कुमार शटडाउन लेकर फाल्ट को सही करने गया। बताया जाता है कि जैसे ही विनीत ने खंभे पर चढ़ना शुरू किया तो उसे जबरदस्त करंट लगा और वह दूर जमीन पर जाकर गिरा। करंट से झुलसे विनीत गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना बिजलीघर पर देकर घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती, जहां से उसे गंभीर हालत में दिल्ली के लिए भेजा दिया। आरोप है कि बिजलीघर से गलत फीडर का शटडाउन दिया गया। इसके चलते लाइनमैन को करंट लगा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/q6v7