अलीगढ़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) अलीगढ़ के अतरौली तहसील के अंतर्गत ग्राम नवीपुर में शुक्रवार को प्रशासन ने भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 

गंगा किनारे लगभग 2000 बीघा ग्रामसभा की जमीन पर बड़े-बडे़ फार्म हाउस चल रहे थे। 100 करोड़ की इस सरकारी जमीन को प्रशासन की टीम ने भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करा लिया है। इसमें जमीन का काफी हिस्सा वन विभाग का बताया जा रहा है.।

 इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व उपजिलाधिकारी (SDM) अमान अंसारी ने किया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी अतरौली सर्जना सिंह , तहसीलदार रामगोपाल, वन विभाग के सीओ धनंजय सिंह, नायब तहसीलदार मयंक, कानूनगो, लेखपाल, दादों थानाध्यक्ष और सीओ छर्रा मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग और पुलिस टीम की संयुक्त उपस्थिति में कब्जा हटवाया गया। जमीन की सीमा पर खंभे लगवाकर चिन्हांकन किया गया। इसके साथ ही भू माफिया को दोबारा कब्जा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। जानकारी दी गई कि यहां करीब 20 साल से अवैध कब्जे थे, जिन्हें हटवा दिया गया है।

 गंगा नदी के किनारे स्थित इस जमीन की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है। स्थानीय दबंगों ने इस बेशकीमती जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर रखा था। क्षेत्र में वर्षों से इसकी शिकायतें उठती रहीं, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया। इन जमीनों को दबंगो ने घेर कर बड़े-बड़े फार्म हाउस बनाए थे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/j0q9