पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित सरस्वती कॉलिज ऑफ नर्सिंग में दीप प्रज्वलन और शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

sunsilk

इस अवसर पर सम्मानित मुख्य अतिथि एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज, मेरठ के सरकारी नर्सिंग कॉलेज के प्रिसिपल डॉ० बी बालमणि बोस ने प्रथम वर्ष के बीएससी और जीएनएम छात्रों को नर्सिंग की शपथ दिलाई। शपथ नर्सिंग पेशे की नैतिक और पेशेवर जिम्मेदारियों को दर्शाती है।, जिसमें रोगी की देखभाल के लिए करूणा, अखंडता और समर्पण पर जोर दिया। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक भाषण में छात्रों को नर्सिंग के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया, उनके केरियर में सहानुभूति, व्यवसायिकता और निरंतर सीखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होनें छात्रों को नर्सिंग को एक महान पेशे के रूप में चुनने के लिए बधाई दी और उनके शैक्षणिक और पेशेवर प्रयासों में सफलता की कामना की।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ० जे रामाचन्द्रन, संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, सरस्वती हॉस्पिटल के प्राचार्य आर के सहगल, सरस्वती कॉलिज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या आर मनोहरी, उप-प्राचार्य केतन शर्मा, प्रिया, अन्नू, सरस्वती कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ० नितिन कुमार, जनरल मैंनेजर वरधराजन, सचिव एम नटराजन, एचआर मैंनेजर लुकरेशिया रूबावथी समस्त स्टॉफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/rvzw