पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में अन्तर्राष्ट्रीय एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और इस दौरान छात्रों ने नगर में रैली निकालकर एड्स की रोकथाम से लोगो को जागरूक कराया। 

sunsilk

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डा० जे रामाचन्द्रन, वाईस चेयरपरसन राम्या रामाचन्द्रन नेकार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष 01 दिसम्बर को दुनियाभर में एड्स दिवस मनाया जाता है। लोगो को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक रहना चाहिए।  किया जाता है। उक्त बीमारी से हो रही मौतों को याद कर लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाई जा रही है, जिससे कि एड्स से पीड़ित होने के बाद भी लोग नार्मल लाइफ जी सकें। साथ ही एचआईवी/एड्स के खिलाफ लड़ाई में मानवाधिकारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

 कार्यक्रम का संचालन सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रायार्चा आर मनोहरी द्वारा किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में पीएचसी पिलखुवा में छात्र/छात्राओं और क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को एड्स रोग से सम्बन्धित जानकारी दी।

इस अवसर पर सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की  संगीता शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, कोमल शर्मा सहायक प्रोफेसर, प्रदीप कुमार सहायक प्रोफेसर, घनश्याम शर्मा सहायक, राहुल चौहान प्रोफेसर,  हिमाशु तोमर, अंजली तोमर आदि उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/wg8h