
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत नेशनल हाईवे स्थितसरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी विकास हेतु शुक्रवार को टैबलेट एंव स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में चेयरमैन जे. रामाचन्द्रन, वाइस चेयरमैन रमया रामाचन्द्रन व मुख्य अतिथि के रूप में धौलाना विधायक धर्मेश सिंह तोमर उपस्थित रहे व उन्होंने सभी विद्यार्थीयों को डिजीटल इंडिया के अन्तर्गत तकनीकी के माध्यम से आधुनिक युग के साथ जुड़ कर एक सशक्त व कामयाब युवा बनने की शुभकामनाएँ दी। अन्य अतिथि के रूप में संस्था के निदेशक आर. दत्त, एसएमसी एम. नटराजन, सरस्वती कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ. आरके सेहगल व संस्था के महाप्रबन्धक एन वर्धराजन उपस्थित रहे व सभी ने विद्यार्थीयों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

डॉ. नितिन कुमार ने विद्यार्थीओं को टैबलेट का इस्तेमाल कर फार्मेसी की आधुनिक तकनीकों से जुड़कर एक उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए कहा। डॉ. निधि त्यागी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. रश्मी शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया व अन्य अध्यापक गण विशाल कुमार, योगेश कुमार, अजय कुमार, प्रशांत, सजंय सिंह, रेनू, अनू, नेहा, सोनम व मोहित का सहयोग रहा।



