
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सरस्वती कॉलिज ऑफ नर्सिंग में शुक्रवार को बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान नर्सिंग कॉलिज की प्रधानाचार्या प्रो० आर० मनोहरी व सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस के सीनियर एडवाइजर डॉ० जेके गोयल ने उपस्थित छात्र व छात्राओं को बताया कि भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन हमारी युवा पीढी के पालन-पोषण और शिक्षित करने के महत्व की याद दिलाता है, क्योंकि वे हमारे राष्ट्र का भविष्य है। यह दिन बच्चों का सम्मान करने और उनकी भलाई को बढ़ावा देने लिए समर्पित है।


इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ० जे रामाचन्द्रन, संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, आरती एचओडी, जनरल मैनेजर वरधराजन, एचआर मैंनेजर लुकरेशिया रूबावथी, नसीमा सहायक प्रोफेसर, नेहा कारान सहायक प्रोफेसर, लिजी चौधरी के अलावा समस्त स्टॉफ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



