पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस में पिछले माह की भांति इस माह भी “स्टार ऑफ द मन्थ जून का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर जे रामाचन्द्रन, उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन, प्राचार्य डॉक्टर आरके सहगल एवं सीनियर एडवाइजर डॉक्टर जेके गोयल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को सम्बोधित किया।

संस्थान की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन ने “स्टार ऑफ द मन्थ-जून 2024” कार्यक्रम में संस्था में कार्यरत नॉन टीचिंग कर्मचरियों के उत्कृष्ट योगदान की सराहाना की। जिसके क्रम में 14 कर्मचारियों को उनके सहरानीय कार्य के लिये पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉक्टर आरके सहगल, सीनियर एडवाइजर डॉक्टर जेके गोयल, फार्मेसी कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉक्टर नितिन कुमार, नर्सिंग कॉलिज की प्रधानाचार्या मनोहरी, डायरेक्टर आर दत्त, जीएम वरद्धराजन, सचिव एम नटराजन, एचआर मैनेजर डी लुकरेशिया रूबावथी, चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण आदि सभी उपस्थित रहे

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/07e