
धौलाना। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) ग्राम सपनावत के विद्या पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों ने विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मंगलवार को विद्या पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन अर्जुन सिसोदिया, प्रधानाचार्या अनीता राघव व क्षेत्र के मशहूर कवि मोहित शौर्य ने करते हुए कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता का विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने चंद्रयान-3 तकनीक, जल संरक्षण, भूकंप, वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली, सड़क सुरक्षा,आधुनिक सिचाई पद्धति से जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया।

विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल रवि शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि स्कूली छात्र विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के बारे में जान सकें और इसमें उनकी रुचि बढ़े। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी स्कूली बच्चों को भौतिकी एवं रसायन विज्ञान की उपयोगिता से अवगत कराने तथा मॉडलों को देखकर उनमें विज्ञान के प्रति समझ विकसित करने में बड़ी भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर अभिभावक और अध्यापक विशाल, भावना, पंकज, सुधीर कुमार, पूरनिमा, वर्षा, अमित, सचिन आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।





20 total views , 1 views today