
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) तीज महोत्सव के अवसर पर नगर के मोहल्ला छीपीवाड़ा में स्थित महा सरस्वती जूनियर हाई स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही साथ छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस दौरान विद्यालय स्टाफ के बीच हुई प्रतियोगिता में सपना तोमर एवं विमल भाटी को तीज क्वीन के रूप में चुना गया।

विद्यालय के प्रबंधक राम कुमार कौशिक ने तीज पर्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा देश भारत त्योहारों के देश के नाम से जाना जाता है उसी क्रम में यह पर्व भी चारों तरफ हरियाली का संदेश देता है।
प्रधानाचार्य विशाल कौशिक ने हर एक त्यौहार कोई ना कोई सकारात्मक संदेश देता है इसलिए हम सभी को धर्म जाति के भेदभाव को भूलकर एक साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। उन्होंने प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विकास कुमार कौशिक, मंजू शर्मा ,नीना रोहिल्ला, बेबी सैनी, मुस्कान, अदिति उपाध्याय, तृप्त कौर, पूनम रानी, मेघा शर्मा ,शाहीन, इलमा ,पायल शर्मा, राखी रानी ,मिथिलेश उपाध्याय शिवानी प्रजापति, हिबा रहमान, जय प्रकाश, अबोध कुमार, कमलेश देवी आदि के अलावा स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहे।
