मुरादाबाद। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम आजाद को उनकी जयंती पर माल्यार्पण कर शत शत नमन करते हुए जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे कलाम देश के युवाओं को देश की सच्ची पूंजी मानते थे और बच्चों को हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते थे।

sunsilk

भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को फौलादी और अभेद्य बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व वाले मृदुभाषी कलाम की रहनुमाई में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सबसे घातक और मारक हथियार प्रणालियों का देश में विकास किया।

कलाम साहब की जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वह कहा करते थे इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे. “सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दें।”हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए.” “इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं।” “शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।

अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है और सुंदर दिमागों वाला राष्ट्र बनना है, तो मुझे दृढ़ता से लगता है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य हैं जो बदलाव ला सकते हैं. वे हैं पिता, माता और शिक्षक।

इस मौके पर बी.के. सैनी, धर्मेन्द्र यादव, आदित्य चौधरी, नाजिम अली, अशोक सैनी, हारून पाशा, एडवोकेट सुनीता, वसीम कुरैशी, प्रदीप यादव, वेदप्रकाश सैनी, लुकमान खान, वीरेंद्र प्रसाद, दानिश मिर्जा, सुरेंद्र शर्मा, गीता यादव, बालकिशन शर्मा, सौरभ गुर्जर, अताउरहमान, शैलेन्द्र यादव, मनीष जाटव, कुलदीप तुरेहा, जयपाल सैनी, प्रेम बाबू बाल्मीकि ,ब्रजलाल जाटव, अक्षय भटनागर, नवी हसन, मोईनुद्दीन, मौ0 तकी, गोविन्द प्रजापति के अलावा अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/pe84