
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
भारतीय संस्कृति, कलाओं और साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा प्रकाश का पर्व दीपावली के शुभअवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम पिलखुवा की लाला गंगा सहाय की धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाल कलाकारों द्वारा नृत्य प्रतियोगिता, रामायण के पात्रों पर आधारित रूप सज्जा प्रतियोगिता, दीपसज्जा प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दीप सज्जा के प्रतिभागियों ने दीपक प्रज्ज्वलित करके ज्ञान रूपी प्रकाश फैलाया। प्रांतीय अध्यक्ष प्रोफेसर वागीश दिनकर ने बताया कि संस्कार भारती बालकलाकारों की प्रतिभा को कार्यशाला आयोजित करके और उन्हें मंच प्रदान करके प्रोत्साहित करती है। रंगोली प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में साक्षी सैनी प्रथम, शिखा द्वितीय तथा कशिश तृतीय तथा जूनियर वर्ग में मयंक जौहर प्रथम,परिधि द्वितीय तथा फबि तृतीय रहे। नृत्य प्रतियोगिता के अंतर्गत अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल,महासरस्वती जूनियर हाईस्कूल, मिल्टन अकादेमी, दयावती पब्लिक स्कूल,सुन्दरदीप इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली वर्ड स्कूल,आनंद बाल मंदिर के प्रतिभागियों ने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

रूपसज्जा के नन्हे-मुन्ने बालकलाकारों ने समस्त दर्शकों का मन मोह लिया।जिला अध्यक्ष ब्रजमोहन माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में एकल तथा संयुक्त रूप में 80 से से अधिक बालकलाकारों ने दीप सज्जा,रंगोली सज्जा,रुप सज्जा व नृत्य में भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक प्रतीक कुमार गुप्ता व प्रदीप सिंघल रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विशाल कौशिक ने किया।

इस अवसर पर प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष अमित मित्तल सुदर्शन, ज्ञानप्रकाश अग्रवाल, अशोक गोयल, सुशील अग्रवाल, सुनिल गर्ग, डॉ0 सतीश वर्धन, राजेन्द्र सिंह राठी, मुकेश वर्मा, बीना गोयल, स्वेता बंसल, विनय शर्मा ,सुधा गुप्ता, पूनम गर्ग, नीरज गर्ग, रामप्रकाश बंसल, दिनेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।


