पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
सोमवार को नगर के छीपीवाड़ा में स्थित कमला भवन में संस्कार भारती द्वारा एक बैठक का आयोजन गया। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनकर ने जनपद की कार्यकारिणी की घोषणा की गई एवं आगामी कार्यक्रम दीपोत्सव 2024 की रूपरेखा तैयार की गई।


बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा नवगठित टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आगामी सत्र में जनपद हापुड़ के द्वारा संस्था के नाम के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष बृजमोहन माहेश्वरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। महामंत्री विशाल कौशिक ने दीपोत्सव के संयोजकों के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि आगामी कार्यक्रम दीपोत्सव में नगर के अनेक विद्यालय शामिल हो रहे हैं जिससे कार्यक्रम में भव्यता आएगी। कोषाध्यक्ष विनय शर्मा ने संस्था का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर संस्था के मार्गदर्शक ज्ञान प्रकाश अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, ओम प्रकाश शर्मा, राजेंद्र सिंह राठी, रामनिवास कंसल, मुकेश वर्मा, पवन मांगलिक, राम प्रकाश बंसल, निर्मल शर्मा, सुधा गुप्ता, श्वेता बंसल, तरुण बंसल एवम कार्यकारिणी सदस्य डॉ0 सतीश वर्धन ,प्रदीप सिंघल, लोकेश गर्ग, कुशलेश गर्ग ,कमल अग्रवाल, संजीव कुमार गोयल, डॉ0 सुबोध गुप्ता, अशोक मित्तल ,मनोज कुमार गर्ग, नीरज बंसल, नीरज कुमार मित्तल उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/m5xr