पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
मोनाड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को स्कूल ऑफ लॉ के छात्र एवं छात्राओं को संसद भवन का भ्रमण कराया।
इस अवसर पर विधि संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ० प्रवीन कुमार ने बताया कि छात्रों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत संसद भवन, जिला न्यायालय एवं उच्च व सर्वोच्च न्यायालायों में भ्रमण कराया जाता है। उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डॉ० डीपी सिंह ने भ्रमण पर गये छात्रों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि आप विधि के छात्र है और आज के समय में विधि का ज्ञान होना जरूरी है।


वही विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० एमजावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डॉ० डीपी सिंह, उपकुलपति योगेश पाल सिंह, उपकुलपति जयदीप कुमार एवं उपकुलपति रोहित शर्मा ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उनकी बस को अपनी देखरेख में रवाना किया।


इसी दौरान विधि विभाग के बलराम पंवार, रूबी, मूलराज सिंह, डॉ० अरविन्द कुमार आदि शिक्षकों के साथ स्वाति त्यागी एवं आशीष ने भी छात्रों को शुभकामनायें देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/c437