
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भागवत सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के ठाकुर द्वारा मंदिर में भागवत कथा के पांचवें दिन वृंदावन से पधारे संत शिवराज कृष्ण ने भागवत में दान पर चर्चा करते हुए कहा कि दान वहां देना चाहिए जहां उसकी जरूरत है। तभी उसका फल मिलता है।

कथा में गिरिराज की लीला का वर्णन करते हुए कहा जो लोग उनकी पूजा करते हैं, वह उनका संकट को हर लेते हैं। समिति के संयोजक दिनेश गुप्ता ने नगर तथा बाहर से आने वाले धार्मिक जनों का आभार व्यक्त करते हुए महाराज से स्वागत भी कराया।
कथा में रामकुमार प्रजापति ,मुकेश वर्मा ,अनन्त प्रताप, संदीप सिंघल, प्रेमचंद अग्रवाल, ठाकुर द्वारा मंदिर समिती के संदीप गर्ग ,रश्मि सिसोदिया ,चंचल गोयल, रेनू गुप्ता, चंचल चौहान, गुड़िया चौहान सहित उपस्थित रहे।

