
प्रभु राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारे: धर्मेश तोमर
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर में श्री रामलीला समिति द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा रेलवे रोड से प्रारंभ होकर मुख्य रास्तों से होते हुए बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई। यात्रा में अंगद रावण संवाद ,लक्ष्मण शक्ति और संजीवनी बूटी हनुमान जी की झांकियों को देखकर लोगों ने सराहना की।

इसके उपरांत मंच पर बृज किशोर शर्मा के कलाकारों द्वारा अंगद रावण संवाद और लक्ष्मण शक्ति का बहुत ही सुंदर चित्रण किया गया और हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी को दी गई जिससे उनकी निंद्रा टूट गई। राम जी द्वारा लक्ष्मण के प्रति विलाप देखकर जनता की आंखों में आंसू आ गए।

आज के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर रहे। उन्होंने प्रभु राम के जीवन के विषय में अपने विचार रखें और लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रभु राम के चरित्र को अपने जीवन में उतारे और अपना जीवन धन्य करें। वही रामलीला कमेटी के द्वारा उनको माल्या व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त संस्कार भारती ,वैश्य अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष के अलावा नगर के प्रमुख अजीत तोमर, सुनील गर्ग, अशोक गर्ग का भी सम्मान किया गया।

मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया की कल कुंभ करण व मेघनाथ वध ,सती सुलोचना और रावण वध के बाद मेघनाथ व रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।

इस मौके पर समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, मंत्री संदीप जिंदल, कार्यकारिणी सदस्य आशीष मित्तल, सुनील गोयल, वीरेंद्र गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, सुभाष चंद्र गोयल ,नवनीत मित्तल, पवन सिंघल, तरंग मित्तल तथा सहयोगी के रूप में केशव शर्मा ,नीरज बजाज ,प्रशांत गोयल, उदित गुप्ता ,विपिन टिल्लू ,प्रेम प्रकाश अमित मित्तल, पराग मित्तल, रजत मित्तल ,विजयपाल रहेला, स्वीकार मित्तल ,प्रवीण गर्ग, मोहित गुप्ता, अश्विनी गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।

