हाफिजपुर। ( फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उबारपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। इस दौरान मौक़े पर पंहुचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया। 

sunsilk

जिला गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी शहीद ने अपनी पुत्री याहा की शादी पांच माह पूर्व थाना हाफिजपुर क्षेत्र के ग्राम उबारपुर निवासी राशिद से की थी। जबकि उनकी बड़ी पुत्री यमसी की शादी वर्ष 2012 में राशिद के बड़े भाई शाहिद के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि रविवार की रात याहा ने अपने पिता शहीद को फोन कर घर में झगड़े की सूचना दी थी। इस पर शहीद ने सोमवार की सुबह याहा की ससुराल में आने की बात कही थी। लेकिन सोमवार की सुबह याहा का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला।

ससुराल पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व याहा के मायके वालों को दी। सूचना पाकर सीओ अनीता चौहान, थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र किए। इसी बीच याहा के मायके वाले भी यहां पहुंच गए। उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाता हुए जमकर हंगामा किया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि विवाहिता के मायके वालों की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/wu38