
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) भक्ति सेवा समिति संस्था ने मंगलवार को नगर के छीपीवाड़ा में स्थित कमला भवन में वृद्धों को सम्मनित किया गया। आगामी 24 नवंबर को कमला भवन में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।

सचिव सुरभी अत्रिश ने कहा कि अपने बड़े बुजुर्गों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। जिससे अपने भविष्य को ओर भी सुंदर बना सकें। उन्होंने कहा कि संस्था निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती है। जिससे वृद्धों को अपने पन का एहसास हो सकें। इस दौरान अध्यक्ष लविता बंसल मौजूद रहीं।



