पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) भक्ति सेवा समिति संस्था ने मंगलवार को नगर के छीपीवाड़ा में स्थित कमला भवन में वृद्धों को सम्मनित किया गया। आगामी 24 नवंबर को कमला भवन में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।

sunsilk

सचिव सुरभी अत्रिश ने कहा कि अपने बड़े बुजुर्गों से काफी कुछ सीखने को मिलता है। जिससे अपने भविष्य को ओर भी सुंदर बना सकें। उन्होंने कहा कि संस्था निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती है। जिससे वृद्धों को अपने पन का एहसास हो सकें। इस दौरान अध्यक्ष लविता बंसल मौजूद रहीं।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/1d8c