पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) प्रत्येक माह के प्रथम व अंतिम शनिवार को कोतवाली पिलखुवा के प्रांगण में लगने वाले समाधान दिवस के दौरान केवल एक ही शिकायत पंहुची जिसके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

sunsilk

आयोजित समाधान दिवस में एसएसआई इजहरुल इस्लाम के द्वारा लोगो की जनसमस्याओं को सुना गया। 

उन्होंने बताया कि समाधान दिवस में केवल जमीन से सम्बंधित एक ही शिकायत प्राप्त हो सकी है जिसकी निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/7ni2