
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज) सेवा भारती संस्था द्वारा संचालित श्रीराम चरित मानस पाठ का आयोजन नगर की साकेत कालोनी में किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

कथा व्यास रामकेश तोमर ने बताया कि श्री राम विवाह उपरांत मुनि विश्वामित्र की विदाई के समय महाराज दशरथ ने कहा कि हे मुनि ! लड़कों पर सदा स्नेह करते रहिएगा और मुझे भी दर्शन देते रहिएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष सुधीर गोयल, यजमान वीर सैन बंसल, तरुण बंसल, प्रीति बंसल सहित कृष्ण कुमार शर्मा, जगदीश शर्मा, परमात्मा शरण, हीरा लाल, राजेन्द्र मित्तल, रामनिवास शर्मा, सुनील सिंघल,पवन सिंघल, विनीत सिंघल, सुरेन्द्र चौहान, हरेंद्र चौहान, ओमप्रकाश शर्मा, सीता राम, अखिलेश मित्तल, रचित अग्रवाल, रामकुमार सैन, राकेश सैन,जय कृष्ण शर्मा, हरि कुमार आदि उपस्थित रहे।

