पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) शुद्ध पेयजल के लिए नगर में पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान जल निगम के कर्मचारियों की मनमर्जी व सीनाजोरी लोगो के सामने अब खुलकर आ रही है।

इसी क्रम में शनिवार को मोहल्ला मुंशीनगर धोबीघाट में सड़क की खुदाई करने के लिए जल निगम के कर्मचारी पंहुचे और जब उन्होंने कार्य को शुरू किया तो मोहल्ले वालों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। लोगो का आरोप है कि यह लोग सड़क तो खोद जाते है लेकिन इन्हें ठीक नही करने आते। अब से पहले किये गए कार्य को एक माह से भी ज्यादा का समय हो गया है। बारिश का मौसम है। सड़के क्षतिग्रस्त होने से आने जाने में मौहल्लेवासीयों को कितनी तकलीफ होती है इसकी किसी को फिक्र नही है। बस गड्ढे खोदे जा रहे है। सारी सड़को का नाश कर दिया है इन लोगो ने, कुछ कहो तो संतुष्टिपूर्ण जवाब तो नही देते बल्कि अभद्र भाषा पर उतारू हो जाते है।


इसी दौरान लोगों की परेशानी के दृष्टिगत वार्ड सभासद सुनीता सिरोही ने मौके पर पहुंचकर जब वर्षा के मौसम का हवाला देते हुए उनसे फिलहाल कार्य को रोकने की बात कही तो, निगम के कर्मचारियों ने उनकी बात को भी अनसुना कर दिया।
मोहल्ला मुंशी नगर धोबी घाट में शुद्ध पेयजल की पाइपलाइन का कार्यदायी संस्था हापुड़ जल निगम नगरीय जल निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है। निगम के कर्मचारी पाइपलाइन डालने के लिए सड़क को खोद तो देते हैं लेकिन, दोबारा से सड़का का सही मरम्मत का कार्य नहीं कर रहे है। जिससे अधिकतर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सभासद ने सारी वार्ता नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन विभु बंसल से कही । जिस पर दोनों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मामले में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को मामले के बारे में अवगत कराया जा रहा है, उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि अब से पूर्व भी सड़को को खोदकर किये गए गड्डो को ठीक न करने के संबंध में लोगों द्वारा नगर पालिका अधिकारियों से पहले भी शिकायत की जा चुकी है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ppg9