
फ़ॉक्सलेन न्यूज़। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाई खेड़ा नहर वाला मार्ग पर बुधवार की तड़के सड़क हादसे में ऑल्टो सवार दंपती और उनकी दस वर्षीय बेटी की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया।

बिजनौर के थाना शिवाला कला क्षेत्र के ग्राम फिना रामपुर निवासी कविराज अपने परिवार के साथ ठाकुरद्वारा में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। सुबह वह कार से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही लकड़ी से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली ने उनकी कार को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त कविराज, उनकी पत्नी मंजू और दस वर्षीय बेटी अराध्या की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार तासु पुत्री सतीश निवासी लोदीपुर, कविराज का बेटा लक्ष्य और एक अन्य जानू घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा, जबकि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए।
