
फ़ॉक्सलेन न्यूज़। मात्र14 साल की उम्र में शतक बनाकर वैभव सूर्यवंशी दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए है। उनकी इस उपलब्धि पर अब बिहार सरकार ने वैभव के लिए बड़ा एलान किया है।

सबसे कम उम्र में महज 35 बॉल में शतक लगाने वाले पहले बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को नीतीश सरकार 10 लाख रुपये देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उनपर गर्व है।
