
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
सावन माह के दूसरे सोमवार को नगर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भारी संख्या में पहुँचे श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की आराधना की और जलाभिषेक किया।
दिन निकलते ही नगर के चंडी मंदिर, महामाया मंदिर, राधे कृष्ण मंदिर सहित समस्त मंदिरों में, भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे और भगवान शिव की पूजा अर्चना की। और भगवान शिव के जयकारे के नारे लगाए। वही दूसरी ओर नगर के मंदिरो पर बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर समस्त मंदिरों के रास्तो पर पुलिस बल भी तैनात रहा और नगर के मुख्य रास्तों पर भी पुलिस की व्यवस्था मजबूत देखने को मिली।
