
हापुड़। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। जनपद के लोगों को सचेत होने की जरूरत है। घरों में फ्रिज, कूलर, गमले में मच्छर का लार्वा पनप रहा है। शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 54 स्थान पर फ्रिज, कूलर, गमले में लार्वा को नष्ट किया।
पिछले कई दिनों से तापमान में फेरबदल के चलते बीमारीयां भी बढ़नी शुरू हो गई है। जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में दिन ब दिन इजाफा हो रहा है। जनपद में डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ गया है जिसे लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गंभीर हो गए है।

यहां जिले में दस्तक अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां हो रही है। शनिवार को 850 स्वास्थ्य टीमों ने 54 स्थानों पर जगह-जगह मच्छरों का लार्वा तलाश कर उसे नष्ट किया। और लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया गया ताकि गंदगी में मच्छरों का लार्वा पैदा न हो सके।
-अस्पतालों की ओपीडी में बढ़ रही है मरीजों की संख्या
हापुड़। मौसम बदलने के चलते अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भरमार होने लगी है। ओपीडी में नजला, जुकाम, बुखार के मरीजों की कतारें लग रही हैं। इनमें से डेंगू, मलेरिया के संदिग्ध मरीज तलाशे जा रहे हैं।
लार्वा को तलाश कर नष्ट कर रही है स्वास्थ्य टीमें: सीएमओ
सीएमओ डॉ0 सुनील त्यागी ने बताया कि डेंगू और मलेरिया को लेकर जनपद का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। लार्वा तलाशने में स्वास्थ्य टीमें लगी हुई हैं। जहां जहां लार्वा मिल रहा है उसे तुरंत नष्ट किया जा रहा है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि मच्छर जनित ऐप पर पढ़ें। और रोकथाम के लिए घरों के आसपास साफ सफाई रखें।
