
ऐसे युग पुरुष हजारों वर्षों में देश व समाज के हित के लिए जन्म लेते है: धर्मेश तोमर
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
शुक्रवार को सांसद अतुल गर्ग व क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने दिल्ली के सभागार में पहुँचकर प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी को देखा।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीवन भर संघर्ष कर राष्ट्र हित के लिए कार्य किया है। विधायक ने कहा कि प्रदर्शनी में बाल्यकाल से लेकर अब तक प्रधानमंत्री का संघर्ष झलकता है। ऐसे युग पुरुष हजारों वर्षों में देश व समाज हित के लिए जन्म लेते है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर अब तक के जीवन पर आधारित वृतांत का चित्र द्वारा प्रदर्शित किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री भाजपा पवन त्यागी, नवीन तोमर, प्रदीप सोम, विशाल कौशिक, निरपेक्ष रावत, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
