
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बाइक पर बैठाकर एक नाबालिग को एक गांव के जंगल मे ले जाकर उसके साथ प्रेमी व उसके दोस्तों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी सहित अन्य दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक मौहल्ले में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि 4 अगस्त की दोपहर फोन आया और किशोरी को अकेले मिलने के लिए बुलाया। देर शाम जब किशोरी प्रेमी से मिली तो वह वहां से उसे बाइक द्वारा गांव जटपुरा की मंडिया के जंगल मे ले गया। आरोप है कि प्रेमी के वहां पहले से ही दो दोस्त मौजूद थे। वहां पंहुचते ही तीनो ने उसके साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। और तीनो ने जबरदस्ती बारी बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह घटना के वीडियो भी बनाते रहे।

उसके बाद तीनों उसे वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देते हुए उसे जटपुरा रोड पर छोड़कर चले गए। वीडियो वायरल की जानकारी होने पर किशोरी के परिजन कोतवाली पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए जनपद गाजियाबाद थाना भोजपुर गांव अतरौली निवासी आरोपी गोलू सहित अन्य दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
