पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) मंगलवार की देर रात साली की शादी में आये हुए दामाद ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर जान दे दी। दामाद की मौत की सूचना जैसे ही ससुराल सहित मृतक के परिजनों को मिली तो खुशियों के घर मे मातम छा गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के चौधरी मोड बाग भटियारी निवासी 35 वर्षीय मोहन सिंह कोतवाली क्षेत्र के सुखलाल की मंडिया में बुधवार को होने वाली साली की शादी में मंगलवार को ससुराल आया हुआ था। बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात डीजे पर डांस करने के बाद दामाद मोहन सोने के लिए छत पर बने कमरे में चला गया। देर रात को साला छत पर पहुंचा तो उसने जीजा को चुन्नी के फंदे पर लटके हुए देखा। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ससुराल के लोगों में मातम छा गया और मृतक के परिवार को सारे मामले की जानकारी दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/gl