पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) धौलाना मार्ग स्थित रूपवती कन्या इंटर कॉलेज में आंतरिक वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित किये गए विभिन्न खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया ओर अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई।  खेलों का शुभारांभ विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया डॉ0 आराधना सिंह ने रीबन काटकर किया।

sunsilk

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस दौरान फ्रॉग रेस, बॉल संतुलन, मास्क रेस, हर्डल रेस, रेस टू लेग, बॉल ट्रैक रेस, लेमन रेस (गर्ल्स), सैक रेस (बॉयस), 100 मीटर रेस, लॉंग जम्प, खो -खो और कबड्डी (बॉयस) खेलों का आयोजन किया गया। टग ऑफ वार , 200 मीटर रेस (बॉय) विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने बताया कि इन सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार ओर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए है।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से निरपेक्ष तोमर उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यालय में हुए वार्षिक खेलों की सरहाना करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/24cg