पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में रोटरी क्लब पिलखुवा सिटी द्वारा एक बड़ा वाटर कूलर फिल्टर नि:शुल्क लगाया गया। जिसका शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन प्रशांत राज शर्मा द्वारा किया गया।

स्कूल प्रिंसिपल आरबी जोशी ने स्कूल में कंप्यूटर लैब क्लब के सहयोग से लगवाने की इच्छा जाहिर की जिस पर क्लबध्यक्ष गौरव बिंदल ने अपनी सहमति दी व शीघ्र एक कंप्यूटर लैब क्लब के सहयोग से स्थापित कराने का आश्वासन दिया। स्कूल के छोटे बच्चों की प्ले क्लास के लिए फर्नीचर  क्लब द्वारा उपलब्ध कराने का आश्वासन असिस्टेंट गवर्नर सुधीर गोयल द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गौरव बिंदल, सचिव  नितिन गोयल, कोषाध्यक्ष सुधीर गोयल, प्रवीण गोयल, मनीष बिंदल, अभिनव गुप्ता, विशाल सिंघल, डॉक्टर अनिल अग्रवाल, महेंद्र सैनी, मोहित गर्ग, विपिन प्रताप गुप्ता, मोहित सिंघल, राजेन्द्र राठी, निखिल सिंघल, शिवकुमार शर्मा, कमलचंद गोयल, दीपक गोयल, हिमांशु बिंदल आदि उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/ilb