पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) रोटरी क्लब ऑफ पिलखुवा सिटी द्वारा प्रदूषण के बढ़ते हुए स्तर दृष्टिगत वृक्षारोपण का कार्यक्रम मुद्गल आयुर्वेदिक भवन में किया गया और इस दौरान अनेक प्रजातियों के 50 पौधों को रोपित किया गया।

sunsilk

क्लब अध्यक्ष गौरव बिंदल द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा पूर्व में भी वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं जिसके अंतर्गत अभी तक 400 पौधों को रोपित किया जा चुका है। क्लब द्वारा पौधों को केवल रोपित ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल भी की जा रही है। संस्था के उपमंडलाध्यक्ष सुधीर गोयल ने बताया कि रोटरी वर्ष 2024 -25 में क्लब का 1000 पौधों रोपित व पोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में रोटरी सचिव नितिन गोयल, कार्यक्रम संयोजक डॉ केके मुद्गल ,राजीव मित्तल ,

डॉ० सौरभ गोयल ,महेंद्र सिंह सैनी ,अजय गोयल, कमल गुप्ता आदि अनेको सदस्य उपस्थित रहे।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/2buk