
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) जन्माष्टमी के अवसर पर रोटरी क्लब सिटी पिलखुवा द्वारा नगर के मुख्य बाजार में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कपड़े के तीन सौ थैले व फल वितरित किये और क्लब के सदस्यों द्वारा सब्जी की रेहड़ी पर जो फल व सब्जी पॉलिथीन में दिए जा रहे थे उनकी जगह कपड़े के थैलों मे दिए जाने का आग्रह किया।

क्लब अध्यक्ष गौरव बिंदल ने बताया कि इस पूरे वर्ष में करीब ढाई हजार कपड़े के थैले नगर के विभिन्न बाजारों में बांटे जाएंगे तथा पॉलीथिन को न कहें पर जागरूक करने की दिशा में काम किया जाएगा।
इस अवसर पर क्लब के सुधीर गोयल ,प्रवीण गोयल, राजीव मित्तल ,राजेन्द्र राठी ,मनीष बिंदल, डॉ0 संजीव गोयल ,मोहित गर्ग व अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

