
उत्तराखंड। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम के इंटरमीडिएट में रोडवेज चालक के बेटे आयुष रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है। आयुष ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी की है। आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र आयुष रावत ने 484 अंक प्राप्त कर उत्तराखंड की टॉप 10 सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आयुष रावत की इस उपलब्धि के बाद लोग घर पर बधाई देने पहुंच रहे हैं।

आयुष रावत ने बताया कि उनके पिता बालम सिंह रावत रोडवेज में चालक हैं और उनकी माता अनीता रावत ग्रहणी हैं। उनकी दो बड़ी बहन हैं, एक बड़ी बहन ने एमकॉम की शिक्षा की है और दूसरी बहन ने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है। वह बीते 7 साल से आदर्श ग्राम ऋषिकेश में किराए के कमरे में रहते थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने खैरी खुर्द डोईवाला में मकान बनाया है, जो इसी साल अपने नए मकान में शिफ्ट हुए हैं।
आयुष ने बताया कि उन्होंने भौतिक विज्ञान में 97 अंक, हिंदी में 100 अंक, गणित में 98 अंक, अंग्रेजी में 90 अंक और रासायनिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि वह कक्षा चार से सेल्फ स्टडी में जुटे हुए हैं, उनका लक्ष्य इंजीनियरिंग पास करना है। वहीं आयुष रावत की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। आयुष के टॉप करने पर परिवार के साथ साथ आस पड़ोस के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं, आयुष के घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
