
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) नगर के आरडी पब्लिक स्कूल में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक हरेंद्र चौहान व सागर तेवतिया के निर्देशन में विद्यालय की अनुराधा, सुहानी, साक्षी, पायल, अनन्या के साथ अनेकों छात्राओं ने अपने हाथों से राखी बनाई और काकुल, श्रीजल, विराट, कर्तव्य के साथ अनेकों छात्रों ने पतंग बनाई।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता तोमर ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया व श्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृत भी किया। ओर आगे भी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में सबको भाग लेने हेतु प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम में अभिषेक तोमर, आकाश तोमर, देवदत्त शर्मा, तरुण कुमार बंसल, शोबित कुमार, प्रेरणा मैम के साथ समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।
