पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के रम्पुरा रोड स्थित आरडी पब्लिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्री राधा कृष्ण का रूप धारण कर रूप सज्जा प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भाग लिया।

सभी बच्चों ने बड़ा ही मनमोहक रूप धारण किया हुआ था। उनमें श्रेष्ठ कौन है ? यह निर्धारण करना बड़ा ही जटिल था परंतु फिर भी निर्णायक मंडल ने बड़े ही धैर्य के साथ विशेष आकर्षण के बच्चों को श्रेष्ठ घोषित किया।


इस मौके पर राध्या, अयनांश, आयुष, सृष्टि, पूर्वी, सिया, सुबंशी, मिष्टी, अंबर, चित्रांश, विदित, भावना, देव, शिवम, उमंग, गुंजन, दक्ष, कुशाग्र, काव्या, नैना, जीविका, डॉली, युवांश, विनायक, रुद्र, अवनी, केशव, सिद्धि, अयनांश, तनु, पलक, राधिका, छवि, रिया, वंशिका ने सुंदर एवं मोहिनी रूप धारण कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यकम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक हरेंद्र सिंह चौहान ने किया।

कार्यकम में प्रबंधक डॉ0 संजय सिंह तोमर, प्रधानाचार्या ममता तोमर, अभिषेक तोमर, आकाश तोमर, तरुण कुमार बंसल, ममता, चंदा, मंजू, सोनम, रजनी, शालू, पिंकी, अंजुम, पूजा, बरखा के साथ समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/vg41