
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) आरडी पब्लिक स्कूल में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सभी शिक्षिक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 संजय सिंह तोमर ने आजादी हमको कितने प्राणों की आहुति देकर मिली विषय पर बताया और उसके महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में दुष्यंत तोमर भी उपस्थित रहे। उन्होंने आज हमारे कर्तव्यों का बोध कराया और उन्हें सदैव स्मरण रखने की बात कहीं। मंच का संचालन वरिष्ठ अध्यापक हरेंद्र चौहान ने किया।

ध्वजारोहण प्रबंध महोदय एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता तोमर ने संयुक्त रूप से किया। विद्यालय के अध्यापक शोभित ने भारत आन बान शान का प्रतीक तिरंगे के विषय में बताया। हिंदी विभाग के अध्यापक तरुण कुमार बंसल व अध्यापिका मीना ने गीत द्वारा उपस्थित सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में आए सभी का विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता तोमर ने सभी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अभिषेक तोमर ,आकाश तोमर, देवदत्त, अजित, सागर, पल्लवी, मीनाक्षी, पिंकी मैम, पूनम, पूजा, चंदा के साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
