
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) श्री रामलीला कमेटी द्वारा गणेश पूजन कर हुकुम रावण का आयोजन रेलवे रोड से बड़ी धूमधाम के साथ शुरुआत की गई जिसमें रावण ने हुक्म सुनाया कि कोई भी धार्मिक कार्य नहीं करेगा और कुंवारी कन्याओं की शादी नहीं करेगा। कोई भी ब्राह्मणों को भोजन नहीं कराएगा ओर कोई भी तिलक नहीं लगाएगा।

वृंदावन से आए स्वामी बृज किशोर शर्मा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की गई तथा मुरादाबाद से अर्जुन कला केंद्र ने सुंदर झांकीया दिखाई गई जिसकी जनता ने काफी प्रशंसा की।
वही पूरी शोभायात्रा में पुलिस बल अपनी अहम भूमिका निभाता हुआ नजर आया। और यात्रा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो इसके लिए पूरी तरह सक्रिय रहा।

शोभा यात्रा में अध्यक्ष राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, मंत्री संदीप जिंदल तथा मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि कल रामलीला मैदान में नारद मोह और राम जन्म की लीला का मंचन बड़े ही सुंदर ढंग से किया जाएगा। कार्यकारिणी सदस्य आशीष मित्तल, वीरेंद्र तरंग मित्तल, नवनीत मित्तल, लोकेश गोयल व सहयोगी केशव शर्मा, विजयपाल रोहिल्ला, अमित मित्तल, मनोज मित्तल, मोहित गुप्ता, स्वीकार मित्तल, प्रशांत गोयल, प्रेम प्रकाश, विपिन, टिल्लू आदि लोग शोभायात्रा में उपस्थित रहे।

