
पिलखुवा। ( फ़ॉक्सलेन न्यूज़)
नगर में निकाली जा रही श्री रामलीला कमेटी द्वारा शोभा यात्रा में शूर्पणखा नाक भंग, खर दूषण से वध तथा रावण द्वारा सीता का हरण की झांकियों को लोगो ने सराहा।

शोभा यात्रा रेलवे रोड से शुरू होकर मंडी तिराहा, बाजार बजाजा, उमराव सिंह गेट फिर गांधी बाजार होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। मंच पर स्वामी बृज किशोर शर्मा के कलाकारों द्वारा शूर्पणखा की नाक भंग व प्रभु राम द्वारा खर व दूषण का वध किया गया। उसके बाद रावण का साधु भेष में आकर माता सीता का अपहरण किया। कलाकारों की प्रस्तुति देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि बुधवार को रामलीला की शोभा यात्रा में भगवान राम की सबरी पर कृपा, भक्त हनुमान से मिलन, राम सुग्रीव मित्रता तथा बाली वध की झांकी का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत गोयल, मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल, मंत्री संदीप जिंदल, उप मंत्री पंकज मित्तल, केशव शर्मा, नीरज बंटी, विपिन कुमार, प्रेम प्रकाश, मनोज मित्तल, नीरज बजाज, प्रशांत गोयल, उदित गुप्ता, राहुल मित्तल, तरंग मित्तल, अमित मित्तल, विजयपाल, मोहित गुप्ता, अमित टांक आदि उपस्थित रहे।
