
पिलखुवा। ( फ़ॉक्सलेन न्यूज़) श्री रामलीला कमेटी द्वारा नगर में निकाली जा रही शोभा यात्रा रेलवे रोड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य रास्तों से होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में प्रभु श्री राम व रावण वध के अनेक दृश्यों की 10 झांकीया निकाली गई। जिसको देखने के लिए जनता की भीड़ उमड़ पड़ी।


मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि कल प्रभु राम लक्ष्मण सीता 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या वापस आएंगे और प्रभु राम का राज तिलक होगा। वृंदावन से आए स्वामी बृज किशोर शर्मा के कलाकारों द्वारा कुंभकरण वध, मेघनाथ वध और श्री राम जी द्वारा रावण का वध किया गया है।

उसके बाद रावण मेघनाथ के पुतले का दहन किया गया इस अवसर पर मेरठ सांसद अरुण गोविल के प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, भाजपा हापुड़ जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया, अध्यक्ष राजेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गोयल, मंत्री संदीप जिंदल, कार्यकारिणी सदस्य आशीष मित्तल, सुनील गोयल, सुभाष गोयल, वीरेंद्र गुप्ता, नवनीत मित्तल, पवन सिंगला, तरण मित्तल तथा सहयोगी ग्रुप में केशव शर्मा, नीरज बजाज, उदित गुप्ता, विपिन टिल्लू, प्रेम प्रकाश बर्फ वाले, अमित मित्तल, राहुल मित्तल, मनोज मित्तल, विजयपाल, स्वीकार मित्तल, पराग मित्तल, अनिल कुमार चीनी वाले आदि सदस्यों के अलावा मनीष माहेश्वरी, अमित टांक ने शोभायात्रा एवं रामलीला मैदान में व्यवस्था में सहयोग किया।


