पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) भारत विकास परिषद विकास रत्न शाखा द्वारा विबग्योर इंटरनेशनल स्कूल में शंभू गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का कार्य किया गया जिसमें गुरु को और बच्चों को सम्मानित किया गया उसके बाद संविधान प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जिसमें चार विद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दर्शन स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। सभी बच्चों को स्कूल में सर्टिफिकेट मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया


कार्यक्रम में प्रांतीय शुभकामना प्रश्न विपिन अग्रवाल, राजीव गोयल, अमित सिंघल, अंकुर अग्रवाल, प्रांतीय समूह गान संयोजीका निधि गोयल, विवर स्कूल के अध्यक्ष जनार्दन गुप्ता, विवेक स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश पाल और शाखा अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल, शाखा सचिव रेखा गोयल, शाखा महिला संयोजीका शैली गोयल, निशिकांत माहेश्वरी, योगेश शर्मा, सुशील कुमार, आनंद अग्रवाल, विशन दयाल गोयल, आशीष सिंघल, राकेश सिंघल, कवि अशोक गोयल, धनेश अग्रवाल, सुशील मित्तल, वगीज दिनकर आदि 40 शाखा के सदस्य एवं स्कूल के अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।


सुरताल में निपुण पंडित हरिओम दत्त एवं पंडित हरि दत्त शर्मा ने बच्चों की प्रतियोगिता का निर्णय लिया और उनका प्रथम द्वितीय तृतीय और चतुर्थ घोषित किया।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/y9eh