
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) बुधवार को कुटुंब प्रबोधन के राष्ट्रीय सयोंजक रविन्द्र जोशी नगर के संयुक्त परिवारो से मुलाक़ात करने पिलखुवा पंहुचे। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ बातचीत की और उनका हाल चाल जाना एवं भजन किया।

नगर की भाजपा वरिष्ठ नेता लज्जा रानी गर्ग व पूर्व नगर अध्यक्ष हरीश अग्रवाल एवं विशाल कौशिक के आवास पर कुटुंब प्रबोधन के राष्ट्रीय सयोंजक रविन्द्र जोशी नगर के संयुक्त परिवार से मिलने पंहुचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी लोगो को संयुक्त परिवार की तरह रहना चाहिए। एक छत के नीचे रहना बड़ी बात नही लेकिन मन के साथ रहना वह बड़ी बात है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को संयुक्त परिवार से रहना चाहिए जो जिस घर में लोग मिलजुल कर रहेंगे उस परिवार पर प्रभु की कृपा बनी रहती है और उस घर मे देवताओ का वास रहता है।

इस मौके पर वीरेंद्र, विनय,बालकिशन ,नीरज, अमित टांक, महेश, जनक,विपिन अग्रवाल,सुमन गर्ग, पूजा सहित कुटुबं प्रबोधन परिवार के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
