
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) गुरूवार को हॉकी के जादूगर के रूप में विश्वविख्यात मेजर ध्यानचंद की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य पर मोनाड विश्वविद्यालय के खेल एवं योग विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति व कुलसचिव कर्नल प्रो0 डीपी सिंह, उपकुलपति योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार, उपकुलपति रोहित शर्मा एवं ग्रुप डायरेक्टर एचआर इस्तियाक खान द्वारा फीता काटकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया, जिसमें फार्मेसी विभाग के हरेन्द्र कुमार बाजी मारते हुये सबसे आगे रहे। इसके उपरान्त अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में डॉ० प्रवीन कुमार चौहान, डॉ० दिपांशु अग्रवाल, डॉ० सोमादास, डॉ० सौरभी दत्ता, विकास त्यागी, डॉ० अरूण जादोन, डॉ० अमित कुमार, डॉ० कविता रानी, डॉ० अमित सिंहल, डायरेक्टर एडमिशन इमरान खान, एडमिशन हैड निशू शर्मा, मीडिया प्रभारी विपुल चौधरी एवं प्रीति तोमर आदि शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।
