
पिलखुवा। (फोक्सलेन न्यूज़)
मोनाड विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्कूल ऑफ मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एनके सिंह, कुलपति मोहम्मद जावेद, उपकुलपति एवं कुलसचिव कर्नल डीपी सिंह, उपकुलपति योगेश पाल सिंह, उपकुलपति डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति रोहित शर्मा एवं मुख्य अतिथि सीसीएस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विकास शर्मा ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में आधुनिक युग में युवाओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। इसका उद्देश्य चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर एवं कवि व उपन्यासकार डॉ० विकास शर्मा के आधुनिक युग में युवाओं की भूमिका की जानकारी को सरल और रोचक तरीके से छात्रों तक पहुंचाना रहा। प्रोफेसर विकास शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण या विकास में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी राष्ट्र का विकास भावी पीढ़ी पर निर्भर करता है।

लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और चिकित्सा प्रगति का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है। गरीबी, बेरोजगारी, ग्लोबल वार्मिंग और कई तरह के प्रदूषण आज दुनिया की समस्याएं हैं। इन सभी समस्याओं को हल करने का जवाब अगली पीढ़ी के पास है। अगली पीढ़ी ने हमेशा भविष्य की समस्याओं का समाधान किया है। इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान की संकायाध्यक्ष डॉ० सोमा दास, प्रोफेसर उमेश दीक्षित, डॉ० नेहा शर्मा, ममतेश सोलंकी, बबीता माथुर, डॉ० आशीष गर्ग, डॉ० अरविन्द कुमार, डॉ० अमान अहमद, रविन्द्र कुमार, डॉ० ज्योति चौधरी, डॉ० मुकेश कुमार, डॉ० सुजाता चौधरी आदि शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में छात्र व छात्रायें भी मौजूद रहे।

