
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़)
धौलाना तहसील आपूर्ति कार्यालय से जुड़े सभी राशनकार्ड धारकों को अपनी प्रत्येक यूनिट की ई-केवाईसी जल्द से जल्द करना अनिवार्य है जिसको लेकर धौलाना तहसील से जुड़े सभी कोटेदारों द्वारा कैंप के माध्यम से राशन कार्ड धारको की ई- केवाईसी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसकी अंतिम तिथि नजदीक आ चुकी है अगर आप ने ई-केवाईसी नहीं कराई है तो राशन कार्ड से नाम हटने पर राशन भी नहीं मिल पाएगा।

धौलाना आपूर्ति अधिकारी प्रीति सिरोही ने जानकारी देते हुए बताया कि धौलाना तहसील क्षेत्र से जुड़े कोई भी राशन कार्डधारक अपने राशन कार्ड की प्रत्येक यूनिट की ई केवाईसी अब उनके लिए और भी आसान कर दी गयी है जिसमें धौलाना तहसील से जुड़े राशन कोटेदारों द्वारा अपने-अपने यहाँ ई-पॉस मशीन के माध्यम से कैंप लगाकर ई केवाईसी कराई जा रही है।कोटेदारों द्वारा यह कार्य निःशुल्क किया जा रहा है।

धौलाना तहसील के समस्त राशन कार्डधारक से अनुरोध है कि तत्काल अपने कार्ड की प्रत्येक यूनिट की ई केवाईसी 5 दिसंबर तक लगने वाले नजदीकी वितरण केंद्र पर लगे कैंप में पहुंचकर करा ले। अन्यथा की स्थिति में यह माना जायेंगा कि जिस यूनिट की ई केवाईसी नही होती है वह यूनिट वैध नही है।जिसकी 30 दिसंबर अंतिम तिथि है जो अब नजदीक आ चुकी है।



