पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेन न्यूज़) सोशल मीडिया पर
रामलीला समिति के खिलाफ चल रही पोस्ट को लेकर समिति ने कोतवाली पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। समिति का कहना है कि कुछ लोगो द्वारा भेदभाव की राजनीति कर अशांति फैलाने का कार्य किया जा रहा है।


समिति के मंत्री संदीप जिंदल ने बताया कि श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मैदान में विजयदशमी उत्सव 29 सितंबर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। मेले में छोटे व बड़े झूले, बच्चों के झूले, सर्कस व मारुति कार सर्कस, खेल खिलौने, मैजिक शो व खाने पीने के सामान हलवा पराठा, चाट पकौड़ी आदि की दुकानों को लगाने व संचालन के लिए अनुमति प्रदान की जाती है। यह अनुमति प्रशासनिक अनुमति प्रदान करने के बाद ही मान्य की गई है।


मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की जा रही है, जिसमें कहा गया है कि मेला में लगी दुकानें अधिकतर दूसरे धर्म के लोगों का दी गई है। ऐसी पोस्ट वायरल करने वाला बिना वजह पिलखुवा के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहा है। कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने समिति को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Loading

Share this post !
The short URL of the present article is: https://focuslanenews.in/fn/mv0m