
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध रामानुज दयाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित के जादूगर सुप्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती एवं राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन विद्यालय के अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, मुख्य अतिथि डॉ० जय दीप कुमार प्रोफेसर वाइस चांसलर एकेडमिक मोनाड यूनिवर्सिटी ,विशिष्ट अतिथि सुनील शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा हिंदू महासभा व राजीव कुमार शर्मा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में नगर के अनेक गणमान्य अतिथियों ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को शुभाशीष वचन दिए। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामभूल जोशी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय गणित दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।



