
पिलखुवा। (फ़ॉक्सलेंन न्यूज़) राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन कर छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित दीपक पुंडीर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में दीपक पुंडीर ने कहा कि अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें और ईमानदारी से उस लक्ष्य को पाने का प्रयास करें तो सफलता मिलनी निश्चित है। उन्होंने विद्यार्थी जीवन के अनेक संस्करण साझा किया। डॉक्टर लव कुमार जो मेरठ में प्रोफेसर हैं उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन जीना चाहिए। अनुशासन के द्वारा ही हम बड़े से बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में डॉ0 राजू ने विद्यार्थी से कहा कि जरूरी है कि हम अपने अंदर से बुराइयों को मिटाए और अच्छे लोगों के बीच रहे जिससे कि हमारा एक अच्छा कैरियर निर्माण हो सके।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बहादुर सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार ने पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन इसलिए किया है जिससे कि हमारे पुराने छात्रों के द्वारा प्राप्त उपलब्धियां से विद्यालय के विद्यार्थी प्रेरणा ले सकें। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करना है।
पुरातन छात्रों में डॉक्टर लव कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ0 राजू असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ0 पंकज तोमर दंत स्वास्थ्य विज्ञानी, मनोज कुमार प्रवक्ता गणित, ममता रानी, प्रेमपाल सिंह वाणिज्य प्रवक्ता ,योगेश कुमार इतिहास प्रवक्ता, राकेश कुमार शर्मा कलाध्यापक, यतीश शर्मा शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक आफ इंडिया, नवनीत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृत प्रवक्ता डॉक्टर श्वेता गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में महेश चंद्र एवं सत्येंद्र सिंह सिसोदिया भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी पुरातन छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।



